Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।
Lok Sabha Election: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग की घोषणा के मुताबिक 19 अप्रैल से 7 चरणों में वोटिंग होगी, इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की, इस मौके पर चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू और दूसरे बड़े अधिकारी मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
गौरतलब है कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है, चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण में 13 मई, पांचवें चरण में 20 मई, छठे चरण में 25 और सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे।
7 चरणों में होगी वोटिंग
- पहले चरण में 21 राज्य में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर चुनाव होगा।
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेश में 89 सीटों पर चुनाव होंगे।
- तीसरे चरण में 7 मई को कुल 12 राज्यों में 94 सीटों पर चुनाव होंगे।
- चौथे चरण में 13 मई को कुल 10 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों 96 सीटों पर चुनाव होंगे।
- पांचवें चरण में 20 मई को कुल 49 सीटों पर।
- छठे चरण 26 मई को कुल 57 सीटों पर ।
- सातवें चरण में 1 जून को कुल सीट 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
राज्यों के विधानसभा चुनाव
आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है।
ये भी पढ़ें:आस्था ऐसी.. जहां सदियों से पथरीली खड़ी चट्टान चढ़कर दर्शन करने पहुंचते हैं लोग
बता दें कि पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी।