Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट में उत्तराखंड से दो सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है।
Congress List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चौथी सूची जारी कर दी गई है। इसमें 46 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
नैनीताल, हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित
उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट दिया गया है। जबकि नैनीताल सीट से प्रकाश जोशी को मैदान में उतारा गया है।
बता दें कि कांग्रेस ने उत्तराखंड की पांच सीटों में से तीन पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले कर दी थी। दो बार के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल पर कांग्रेस ने गढ़वाल सीट पर दांव लगाया है, जबकि मसूरी विधानसभा सीट से 2002 व 2007 में विधायक चुने गए जोत सिंह गुनसोला को पार्टी ने टिकट दिया।
ये भी पढ़ें ✍🏻:Lok Sabha 2024: उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी
वहीं आरक्षित अल्मोड़ा सीट पर इस बार भी प्रदीप टम्टा पर दांव लगाया है। 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर टम्टा सांसद चुने गए थे। जबकि 2014 और 2019 के चुनाव में उन्हें हार मिली।