रिपोर्ट -सोनू उनियाल
जोशीमठ। चारधाम यात्रा तैयारी को देखते हुए जोशीमठ उपजिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।बुधवार को जोशीमठ उपजिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर बद्रीनाथ धाम के साथ साथ बद्रीनाथ धाम में ब रहे मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें ✍🏻:धुमाकोट पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि मई माह में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने है। ऐसे में प्रशासन चार धाम यात्रा को सुचारू रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को बद्रीनाथ धाम में व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। तथा धाम मै हो रहे मास्टर प्लान के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दिए गए है।