loksabha election: लोकसभा चुनाव में देश की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टक्कर देंगी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने उन्हें वाराणसी संसदीय सीट से टिकट दिया है।
Varanasi Lok Sabha Seat 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी चुनाव लड़ेंगी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने हिमांगी सखी को वाराणसी संसदीय सीट से टिकट दिया है। पांच भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली हिमांगी किन्नरों के लिए समान अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरी हैं। वह अगले सप्ताह 10 अप्रैल तक वाराणसी आकर अपने चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ कर सकती हैं।
पीएम का नारा तो अच्छा, लेकिन किन्नरों को नहीं समझा
हिमांगी सखी ने बताया कि किन्नर समाज को उनका अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरी हैं। प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारा अच्छा है लेकिन ‘किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ’ की आवश्यकता नहीं समझी गई। उनकी मांग है कि किन्नर समाज को भी नौकरियों व लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनावों में सीटें आरक्षित की जाएं ताकि उनका भी प्रतिनिधित्व सदनों में हो सके और उनकी समस्याओं और मांगों पर विचार किया जा सके।
हिंदू महासभा पार्टी ने दिया टिकट
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि के अनुुमोदन के उपरांत प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें मीरजापुर से मृत्युंजय सिंह भूमिहार, बलिया से राजू प्रकाश श्रीवास्तव व आजमगढ़ से पूनम चौबे के नाम शामिल हैं। वाराणसी सीट से हिमांगी सखी पहली ऐसी प्रत्याशी होंगी जो किन्नर समाज से होंगी।
ये भी पढ़ें ✍🏻:LokSabha Election: रुद्रपुर में पीएम का चुनावी शंखनाद, बोले- अभी तो बस ये ट्रेलर है…तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार…
बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मैदान पर उतारा है। पिछले चुनाव में पीएम मोदी ने सपा की शालिनी यादव को हराया था।इस बार सपा और कांग्रेस यूपी में गठबंधन पर है।