National Creators Awards: पीएम मोदी ने नई दिल्ली में चमोली के पीयूष पुरोहित को सम्मानित किया। उनकी इस उपलब्धि पर सीएम धामी ने भी पीयूष को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली के भारत मंडपम में देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से बातचीत भी की।
चमोली के पीयूष को पीएम ने किया सम्मानित
नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले देशभर के 23 हस्तियों में उत्तराखंड के चमोली जिले के पीयूष पुरोहित भी शामिल हैं। पीएम ने पीयूष पुरोहित को “बेस्ट नैनो क्रिएटर” (Best Nano Creator Award) से सम्मानित किया। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पीयूष को शुभकामनाएं दी है। सीएम धामी ने कहा कि यह हम सभी देवभूमिवासियों के लिए गौरव का क्षण है।
बता दें कि नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया था जिक्र
बता दें कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ प्रोग्राम के 110वें एपिसोड में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के टैलेंट को सम्मानित करने के लिए नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड की शुरुआत की है। इसके तहत अलग- अलग कैटेगरी में उन चेंज मेकर्स को सम्मान दिया जाएगा, जो सोशल चेंज की आवाज बनने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Women’s Day 2024: पर्पल कलर को महिला दिवस के प्रतिक रूप में क्यों चुना गया? जानें वजह
भारतमंडपम में देश के पहले ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ (National Creators Awards) समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब समय बदलता है। जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना देश का दायित्व होता है। आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्वों को पूरा कर रहा मैं समय से पहले समय को भांप सकता हूं।
जानें किसे किसे मिला क्रिएटर्स अवॉर्ड?
- कीर्तिका गोविंदासामी -सर्वश्रेष्ठ कहानीकार
- रणवीर अल्लाहबादिया -डिसरप्टर ऑफ द ईयर
- पंक्ति पांडे -ग्रीन चैंपियन
- जया किशोरी -सामाजिक परिवर्तन
- मैथिली ठाकुर -सांस्कृतिक राजदूत
- ड्रू हिक्स -अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार
- कामिया जानी -ट्रैवल
- गौरव चौधरी -टेक
- मल्हार कलांबे -स्वच्छता
- जान्हवी सिंह हेरिटेज -फैशन
- श्रद्धा -मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर्स (महिला)
- RJ रौनक -मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर्स (पुरुष)
- नमन देशमुख -एजुकेशन
- अंकित बैयानपुरिया -हेल्थ और फिटनेस
- निश्चय -(ट्रिगर इंसान) गेमिंग
- अरिदमन -बेस्ट माइक्रो क्रिएटर
- पीयूष पुरोहित -बेस्ट नैनो क्रिएटर
- अमन गुप्ता -सेलिब्रिटी क्रिएटर