उत्तराखंड एसटीएफ ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी 12 फर्जी वेबसाइट ब्लॉक करवाई है, जो हेली सेवा बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। STF ने गृह मंत्रालय के साथ मिलकर चारधाम से जुड़ी अब तक कुल 76 वेबसाइटों को ब्लॉक कर भारत में सैकड़ों लोगो को ठगी से बचाया।
इस साल अब तक इतनी फर्जी वेबसाइट चिह्नित
बता दें कि 2023 की तरह इस वर्ष भी एसटीएफ, साइबर क्राइम ने फर्जी वेबसाइटों को ब्लॉक कर बन्द करने का अभियान शुरू किया है। 2023 में 64 फर्जी वेबसाइटों को बन्द करवाया गया था। वहीं इस साल अब तक कुल 12 फर्जी वेबसाइटों को चिह्त कर बन्द करवाया गया।
1- https://helidham.in
2-https://helicopterbooking.org
3-https://doonukhillstravels.com
4-https://www.helidham.in/
5-https://knowtrip.live/
6-https://mail.kedarnathhelicopterbooking.xyz 7-https://mail.kedarnathhelicopterbooking.info 8-https://kedarnathhelicopterbooking.info
9- https://onlinehelicopterbookings.com
10-https://mail.onlinehelicopterbookings.com
11-http://helidham.in/
12-https://katrahelicopterbooking.com/
चारधाम यात्रा हेलीकाप्टर बुकिंग सेवा के नाम पर ठगी
साल 2024 में उत्तराखण्ड सरकार के युकाडा द्वारा इस साल भी IRCTC के साथ अनुबन्ध करवाकर सहायता प्रदान की जायेगी। इस सम्बन्ध में युकाडा द्वारा चारधाम से सम्बन्धित पंजीकरण एवं हेलीसेवा के सम्बन्ध में सभी जानकारियों के साथ विवरणिका (brochure) तैयार किया गया है।
वर्तमान में साईबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हडपने के लिए अपराध के नये नये तरीके अपना कर धोखाधडी कर रहे हैं। ठगों के द्वारा हेलीसेवा के नाम पर फर्जी वेबसाईट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है। विगत वर्षों में देखा गया था कि कई साईबर ठगी की शिकायतें साईबर थाने पर प्राप्त हुई थी, जिसमें विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ चारधाम यात्रा हेलीकाप्टर बुकिंग सेवा के नाम पर ठगी की गयी थी। इस प्रकार की ठगी का मुख्य कारण यह था कि लोगों को चार धाम यात्री की हैली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वेब साईट की जानकारी नहीं थी। जिसमें IRCTC द्वारा अपनी वैबसाईट को चारधाम हेली सेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है।
इन नंबरों पर साक्षा करें जानकारी
इस वेबसाईट का URL www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से अपनी यात्रा हेतु हेली सेवा बुक करा सकते है, कोई भी भुगतान करने से पहले सम्बन्धित भुगतान के माध्यम की जाँच पडताल स्वंय कर ले। इस क्रम में स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा एक अभियान चलाया गया है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल ट्रास्क फोर्स श्री आयुष अग्रवाल महोदय द्वारा जनता से अपील की गयी है, कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाईट, मोबाईल न०, लिंक आदि की जानकारी स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखण्ड के ऑफिस देहरादून से साझा करें। इस क्रम में 02 मोबाईल नं 9456591505 एवं 9412080875 पर ऐसे किसी भी जानकारी से स्क्रीनशॉट के साथ जानकारी साझा करें।
ये भी पढ़ें 👉:CM धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति को लेकर की अहम बैठक, अधिकारियों को जारी किए ये निर्देश
आए दिन ऐसी धोखाधड़ी वाली वेबसाइटें प्रकाश में आती रहती हैं, इसके लिए उत्तराखंड एसटीएफ को MHA I4C टीम से लगातार सहयोग मिल रहा है। इसके लिए हम 4C के सीईओ डॉ. राजेश कुमार और उनकी टीम के आभारी हैं।
एस0टी0एफ0/साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन लगातार फर्जी वेबसाइट की निगरानी कर रहा है, जिस पर कार्यवाही करते हुए अब- तक कुल 76 फर्जी बेवसाइटों को बन्द कराया जा चुका है।