
प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालय के 10 हजार छात्र-छात्राओं का हर साल कैंपस प्लेसमेंट हो। यह कहना है उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का। उन्होंने यह बात राजपुर रोड में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर, शिक्षा संवाद में बतौर मुख्य अतिथि कही। शिक्षा मंत्री ने कहा, विश्वविद्यालय अपने परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अंतिम वर्ष में कैंपस इंटरव्यू कराकर उन्हें प्रतिमाह एक लाख का पैकेज दिलवाएंगे। ताकि राज्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे 10 हजार छात्रों को प्लेसमेंट के माध्यम से लखपति बनाया जा सके। राज्य में विद्यालयी शिक्षा विभाग के तहत 500 से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन कर प्रतिवर्ष हजारों छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह उच्च शिक्षा में भी विभिन्न कंपनियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए हर विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन कराना होगा, ताकि विभिन्न विषयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में ही विभिन्न क्षेत्रों में योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त हो सके। इसके लिए विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय को अपने कैंपस में प्लेसमेंट सेल का गठन करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने राज्य के विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग एवं नैक ग्रेडिंग के लिए विशेष ध्यान देने को कहा।चिंतन शिविर के पहले दिन गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा, नवीन आयाम विषय के तहत एनईपी-2020 और कौशल आधारित शिक्षा, शिक्षण पद्धति एवं छात्रों की अपेक्षाएं, आधारभूत संरचनात्मक और डिजिटल गैप एवं शिक्षकों की गुणवत्ता अभिवृद्धि पर शिक्षाविदों व विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।