पहाड़ों पर बीती रात से लगातार बर्फबारी हो रही है अब यहां सब कुछ सफेद हो गया है दूर-दूर तक सिर्फ सफेदी नजर आ रही है। बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट और मौसम सर्द हो गया है।
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
सीजन की पहली बर्फबारी ने कारोबारियों और किसानों के चेहरों की रंगत लौटा दी तो, वहीं पहाड़ी इलाकों समेत आसपास के क्षेत्र में शीतलहर से आम लोगों की दिक्कते भी दोगुनी हो गई। हालांकि बर्फबारी का आनंद लेने पर्यटक स्थल पहुंचे रहे पर्यटकों की मौज-मस्ती ठंड पर भारी है जिसका अंदाजा तस्वीरें से साफ लगाया जा सकता है ।
पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदलने के बाद चारों ओर सफेदी छा गई है। बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब हनुमान चट्टी सहित तमाम पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से चारों तरफ सफेद चादर सी फैल गई है। बर्फबारी होने तापमान में गिरावट दर्ज की गई है ।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार थे और मौसम विज्ञान केंद्र का यह पूर्वानुमान सच साबित हो रहा है।
ये भी पढ़ें:चकराता में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, खुशी से झूमें लोग; देखें video
बर्फबारी होने से किसानों के चेहरों पर भी खुशी आई है उल्लेखनीय है कि बर्फबारी समय से ना हो तो पहाड़ों पर होने वाली सेब की फसल खराब हो जाती है पर अब बर्फबारी होने से आशा है कि सेब की पैदावार भी अच्छी मात्रा में हो सकेगी।