नारायणबगड़ के पास कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग चट्टान टूटने से यातायात के लिए हुआ बंद। बीआरओ कर रहा यातायात बहाल करने की कोशिश
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
चमोली। कर्णप्रयाग ग्वालदम-बैजनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नारायणबगड़ के समीप भारी चट्टान टुटने से दोनों तरफ यातायात व्यवस्था बाधित हो गया और सड़क के दोनों छोरों पर वाहनों और यात्रियों की लंबी कतारें लगी हुई है।
बीआरओ के कर्मचारियों ने बताया कि जल्द ही यातायात बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है बताया कि संभवतः दो से तीन घंटे में सड़क यातायात के लिए सुचारू कर दी जाएगी।