रिपोर्ट -सोनू उनियाल
जोशीमठ। बद्रीनाथ धाम के अहम पड़ाव पांडुकेश्वर में इन दिनों कुबेर देवरा चल रहा है। यहां पर भगवान बद्री विशाल के खजांची कुबेर भंडारी का दिव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है इस मंदिर में भगवान कुबेर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में यह देवरा आयोजित हो रहा है।
इस सात दिवसीय देवर के दूसरे दिन क्षेत्रपाल देवता के रूप में पूजित होने वाले भगवान कुबेर को गांडू घड़ा पूजा दी गई इस दौरान भगवान कुबेर अपने पश्वे पर अवतरित हुए और धारदार तलवार पर बैठकर दूध और ठंडे पानी से स्नान कर सबको आशीर्वाद दिया।
ये भी पढ़ें:पौड़ी पुलिस का जनजागरुकता अभियान जारी
यह पहाड़ी अंचलों में होने वाली एक अहम प्रथा भी है जब-जब देवी देवताओं से जुड़ी पूजाएं इत्यादि शुभ कार्य होते हैं तो देवी देवता अपने अवतारी पुरुष (पश्वे) पर अवतरित होकर साक्षात दर्शन देते हैं।