Haldwani Violence : भड़की हिंसा के बाद पैरामिलिट्री फोर्स ने हल्द्वानी में मोर्चा संभाला लिया है। छह जिलों से भारी फोर्स मंगाई गई है। वहीं पुलिस ने उपद्रवियों का चिह्नीकरण शुरू कर दिया है। जल्द ही सेना भी पहुंच जाएगी।
Haldwani Violence : हल्द्वानी में धार्मिक स्थल तोड़ने गई टीम पर हमले के बाद से स्थिति गंभीर बनी हुई है। तनाव को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है, और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है, साथ ही स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है। घटना के बाद से ही पूरे उत्तराखंड में हाईअलर्ट कर दिया गया है।
पैरामिलिट्री फोर्स ने संभाला हल्द्वानी में मोर्चा
भड़की हिंसा के बाद पैरामिलिट्री फोर्स ने हल्द्वानी में मोर्चा संभाला लिया है। छह जिलों से भारी फोर्स मंगाई गई है। वहीं पुलिस ने उपद्रवियों का चिह्नीकरण शुरू कर दिया है। जल्द ही सेना भी पहुंच जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने की उच्च स्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण को हटाए जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले और क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की घटना को सख्ती से लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त करवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी नैनीताल से निरंतर समन्वय बनाकर रखें ।
डीएम ने की प्रेस कांफ्रेंस
हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर जिलाधिकारी वंदना ने पत्रकारावार्ता में कहा कि कल तीन तरीके से हमला हुआ था। पहले पत्थरबाजी की गई। फिर पेट्रोल पंप जलाया और फिर थाना फूंका गया। हमारी कल भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी थी। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम की टीम जहां थाना फूंका गया वहां सफाई करने गई है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी की गई है।
अराजक तत्वों ने दिया घटना को अंजाम
डीएम ने कहा कि पंद्रह-बीस दिन से हल्द्वानी में अलग-अलग जगहों पर और उससे पहले भी उच्च न्यायालय के आदेश पर भी अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई हैं। सरकार द्वारा भी अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई। सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा के निर्देश दिए गए। सभी जगह विधिक रूप से कार्रवाई की गई है। सबकी बात सुनने के बाद हम आगे बढ़े। किसी विशेष संपत्ति को टारगेट करके नहीं किया गया। किसी को उकसाने की कोशिश नहीं की गई, लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर की थी पथराव, आगजनी
बता दें, हल्द्वानी के चर्चित बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसा व नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम पर पथराव कर दिया गया था। इस दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में आग लगा दी। वहां खड़े पुलिस व मीडियाकर्मियों के दर्जनों वाहन पेट्रोल बम से जला डाले। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह थाने से भागकर जान बचाई।
ये भी पढ़ें: CM ने ADG को दिए बनभूलपुरा प्रभावित क्षेत्र में कैप करने के आदेश
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में बवाल: अवैध कब्जा हटाने गई टीम पर पथराव-आगजनी, उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश
हल्द्वानी की घटना पर उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी निलेश आनंद भरणे ने कहा की घटना की जांच हो रही है। उन्होंने कहा की पूरे घटना में 3 लोग मृत हुए और 50 से ज्यादा घायल हुए है। इसके अतिरिक्त घटना के बाद से क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद है, पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।