रिपोर्ट -सोनू उनियाल
जोशीमठ। बसंत पंचमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो जाएगी। जिसको लेकर पूरी तैयार हो चुकी है। यात्रा व्यवस्थाओं के लेकर जोशीमठ उपजिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम का निरीक्षण किया।
मंगलवार को जोशीमठ उपजिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम का निरीक्षण किया। बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी के चलते कई जगह पर राजमार्ग खराब है। जिसे उपजिलाधिकारी द्वारा ठीक करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं। बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी के चलते मास्टर प्लान का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि बर्फबारी के कारण जगह जगह राजमार्ग खराब हुए है। जिन्हे ठीक करने के निर्देश संबंधित विभाग को से दिए गए है।