टिहरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि गुलदार वनकर्मियों की गोली से मारा गया। दो दिन में गुलदार ने 9 लोगों पर हमला कर किया था।
जनपद टिहरी के कीर्तिनगर विकास खंड के अंतर्गत मलेथा में आतंकी गुलदार का खात्मा हो गया। आपको बता दें कि बीते 22 फरवरी को गुलदार ने मल्ला नैथाना में व अन्य तीन घटनाओं में गुलदार ने 7 लोगों को घायल किया था। आज सुबह ही मलेथा के राष्ट्रीय राजमार्ग में चौहान होटल में आतंकी गुलदार घुस गया जिसके कारण घर में बैठे लोग चिल्लाने लगे और कमरे में कैद हो गए ।
वन विभाग ने घटना स्थल पर पहुंचते ही गुलदार को काफी पकड़ने का प्रयास किया पर गुलदार भाग निकला । वन विभाग ने फिर मलेथा के बंजर खेतों में अलकनंदा के किनारे पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान गुलदार ने फिर दो वन विभाग अधिकारी को घायल कर दिया । आखिर में गुलदार वहीं खेतों में छुप गया। वहीं गुलदार को मारने के लिए वन विभाग के शूटरों को भी बुलाया गया, जिन्होंने करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शूटरों ने गुलदार को ढेर किया।
ये भी पढ़ें:गुलदार का आतंक जारी.. एक ही दिन में 5 महिलाओं पर किया हमला, दहशत में लोग
ये भी पढ़ें:गुलदार के हमले की घटनाओं पर सीएम धामी गंभीर, बैठक कर अधिकारियों को दिए ये निर्देश
गुलदार को ढेर करने वाली टीम को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने 15000 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। गुलदार के आतंक से लोग काफी डरे हुए थे। टिहरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि गुलदार वनकर्मियों की गोली से मारा गया। दो दिन में गुलदार 9 लोगों पर हमला कर किया था, जिसमें से चार वन विभाग के कर्मचारी थे। आत्मरक्षा में गुलदार को मारा गया है।