Uttarakhand Voting 2024: देशभर में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोटिंग हुई। उत्तराखंड में भी लोकसभा की पांच सीटों के लिए वोट डाले गये।
उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गए। यहां कुल 55.89% मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रदेश में कुल 61.48% मतदान हुआ था।
वोटिंग में पहाड़ फिर पिछड़ा, मैदान आगे
मतदान के मामले में राज्य के पर्वतीय लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत कम रहा। इसकी तुलना में मैदानी सीटों पर मतदाताओं ने मतदान में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। अल्मोड़ा सीट पर 47.60 प्रतिशत, गढ़वाल सीट पर 51.94 प्रतिशत, हरिद्वार सीट पर 59.01 प्रतिशत, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर 62.36 प्रतिशत और टिहरी गढ़वाल सीट पर 53.82 प्रतिशत मतदान हुआ।
ये भी पढ़ें 👉🏻:जब रोड ही नहीं तो वोट किस बात का….इस विधानसभा क्षेत्र के सात गांवों ने रोड ना होने पर किया चुनाव बहिष्कार
बता दें कि प्रदेश में 53.56% फीसदी मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। वहीं कुछ बूथों पर मतदान के लिए लोगों का इंतजार होता रहा, लेकिन लोग नहीं पहुंचे। कई मतदान केंद्रों पर नाराज़ मतदाताओं ने रोड ना होने की वजह से चुनाव का बहिष्कार किया।
चमोली में नई ईवीएम लगाई गई
चमोली जनपद के प्राथमिक विद्यालय गाड़ी बूथ पर अपराह्न 4 बजकर 25 मिनट पर ईवीएम मशीन खराब हो गई थी। बूथ पर 5 बजकर 40 मिनट पर नई ईवीएम मशीन लगाई गई, जिसके बाद शेष बचे आठ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
UK Loksabha Election: लोकतंत्र के महापर्व में 64 सेमी की प्रियंका ने मतदान कर निभाई अपनी भूमिका
मतदान कर्मी की बिगड़ी तबीयत
विकासनगर के श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर स्थित मतदान स्थल में मतदान कर्मी कमल सिंह (46) के अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। उनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर ले जाया गया। जहां से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मोहन डोगरा ने उन्हें दून अस्पताल रेफर कर दिया।
Joshimath: दूल्हा हिमांशु ने पहले मतदान कर फिर दुल्हन के साथ किया गृह प्रवेश