Pooja Bhatt Won Medal Bodybuilding: उत्तराखंड के खानपुर थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी पूजा भट्ट ने प्रदेश का मान बढ़ायाा है। गोवा में आयोजित ऑल इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के नेशनल फेडरेशन चैंपियनशिप कप में पूजा भट्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
कांस्टेबल पूजा भट्ट ने जीता कांस्य पदक
दरअसल, हरिद्वार जिले के खानपुर थाने में तैनात 22 वर्षीय कांस्टेबल पूजा भट्ट ने गोवा के वास्को में हुई 13वीं ऑल इंडिया वूमेन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य) जीता है। गोवा से मेडल जीतकर आई पूजा भट्ट का पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने सम्मानित किया। साथ ही इनाम के रूप में फ्लाइट से आने जाने का किराया देने का भी ऐलान किया।
. शाबाश आरक्षी पूजा भट्ट
हरिद्वार पुलिस को तुम पर गर्व !13th Open National Bodybuilding Federation Cup💪🏻 Vasco Goa में हासिल किया🥉Bronze medal@uttarakhandcops#proudmoment #bodybuilding #performer #pride2024 pic.twitter.com/XFci3pGeh9
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) April 15, 2024
पूजा भट्ट रह चुकी मिस ऋषिकेश
महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट मूल रूप से पौड़ी जिले की रहने वाली हैं। इससे पहले भी वो बॉडी बिल्डिंग में मिस ऋषिकेश रह चुकी हैं और हल्द्वानी में हुई चैंपियनशिप की विनर भी रह चुकी हैं। वहीं, हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि कांस्टेबल पूजा भट्ट ने देश में उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है, जो पुलिस के लिए गौरव की बात है।
वहीं, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पूजा भट्ट को सम्मानित करते हुए कहा कि इसी तरह से वो आगे भी अच्छा प्रदर्शन करें। इसके लिए पूजा भट्ट को हर संभव मदद दी जाएगी, ताकि, भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सके। वहीं, पुलिस कांस्टेबल और बॉडीबिल्डर पूजा भट्ट ने सम्मानित होने पर कप्तान डोबाल का आभार जताया है। उनका कहना है कि वो इस बार ब्रॉन्ज मेडल लेकर आई है, अगली बार वो गोल्ड मेडल लेकर आएंगी।