Abdul Malik arrested :हल्द्वानी हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हिंसा के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।
Haldwani violence: हल्द्वानी में 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में दंगे भड़काने वाला मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। वही आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि 8 फरवरी को मलिक के बगीचे में दंगे भड़काने वाला मुख्य आरोपी हल्द्वानी से फरार हो गया था, जिसके लिए पुलिस के द्वारा कई टीमें घटित की गई थी। वह एक टीम द्वारा दिल्ली से मोस्ट वांटेड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर हल्द्वानी पुलिस ले आई है।
जिसके लिए डीजीपी के द्वारा पकड़ने वाली टीम को ₹50000, नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा ढाई हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है । वहीं वरिष्ठ पुलिस दर्शन ने बताया कि अब तक अब्दुल मलिक सहित 81 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अब्दुल मलिक को भी जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए 2.44 करोड़ रुपये वसूली का नोटिस
बता दें कि इससे पहले हल्द्वानी नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 8 फरवरी को हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में वसूली का नोटिस जारी किया था। यह वसूली नोटिस कुल 2.44 करोड़ रुपये का था, जिसमें मलिक के समर्थकों पर ‘मलिक का बगीचा’ में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला करने और नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है।
8 फरवरी को भड़की थी हिंसा
बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा में उपद्रवियों ने जमकर पथराव और आगजनी की थी। इसमें 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। वहीं, आगजनी और हिंसा में 8 करोड़ से अधिक की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुई फायरिंग में पांच लोगों की जान भी गई है। पुलिस हिंसा के अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें:गौकशी गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़, 4 गिरफ्तार, एक कांस्टेबल भी घायल
हिंसा का मुख्य आरोपी मोस्ट वांटेड अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईद फरार चल रहे हैं। इसमें से आज अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी हुई है।